Facebook Hate Speech: संसद की कमेटी में बवाल,Shashi Tharoor के समर्थन में TMC MP | वनइंडिया हिंदी

2020-08-18 151

Since the publication of a report on Facebook in the American newspaper Wall Street Journal, there has been a ruckus in India's politics. Former Congress president Rahul Gandhi has launched a big attack on BJP and said that BJP and RSS have taken over Facebook and WhatsApp. In view of the controversy, Congress leader Shashi Tharoor, chairman of the Parliamentary Standing Committee on Information Technology, has sought an answer from Facebook, on which the BJP has expressed its displeasure. BJP members have alleged that Tharoor has also set the agenda of the meeting without any discussion, which is not correct. Now amidst this entire controversy, TMC MP Muhaa Moitra has supported Shashi Tharoor.

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में फेसबुक को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद से भारत की राजनीति में बवाल मच गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी और आरएसएस ने फेसबुक और वॉट्सऐप पर कब्जा कर लिया है. विवाद को देखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फेसबुक से जवाब मांगा है, जिस पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है. बीजेपी के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि थरूर ने बिना किसी चर्चा के बैठक का एजेंडा भी तय कर लिया है जो सही नहीं है. अब इस पूरे विवाद के बीच टीएमसी सांसद मुहआ मोइत्रा ने शशि थरूर का समर्थन किया है.

#Facebook #HatefullContent #FacebookHateSpeech